Breaking News

चीन में दर्दनाक हादसा, एक्सप्रेसवे पर बस पलटने 30 लोगों की मौत, 20 घायल

  • चीन में रविवार को हुआ दर्दनाक हादसा

  • एक्सप्रेसवे पर पलटी बस

  • हादसे में 30 लोगों की मौत

इंटरनेशनल न्यूज: चीन में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। चीन के संदू काउंटी में एक्सप्रेसवे पर बस पलट गई। इस बस में सवार 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 die, 8 injured in Ore-Benin Expressway crash - Vanguard News

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस में कुल 47 लोग सवार थे जिसमें से 30 की मौत हो गई। पुलिस द्वारा दिए बयान के मुताबिक, गुडझओऊ प्रांत की राजधानी गुडयांग शहर के साउथ-वेस्ट हिस्सा में स्थित संदू काउंट में बस के पलटने से 30 लोगों की मौत हो गई।

accident – WKVI Information Center

बीते हफ्ते 42 मंजिला इमारत में लगी थी आग
वहीं, बीते हफ्ते चीन के चांग्शा शहर में एक 42 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना देखने को मिली थी। आग ने बहुत भयानक रूप ले लिया था। इस घटना का वीडियो भी सामाने आया था जिसमें साफ देखने को मिला कि नीचे के मंजिल से लेकर ऊपरी मंजिल तक आग ने अपना विक्राल रूप लिया हुआ था।

बिल्डिंग में आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …