Breaking News

बेदाग ब्‍यूटी के ल‍िए आजमाएं ये घरेलू नुस्‍खे

  • त्वचा की छोटी-मोटी समस्याओं को ऐसे करें दूर

  • दादी मां के नुस्‍खों को अपनाकर पाएं सुंदर त्वचा

  • घरेलू नुस्खे दिलाएंगे दाग धब्बों से छुटकारा

Gharelu Beauty Tips: धूल मिट्टी और खानपान के कारण अक्सर त्वचा पर कई तरह की समस्या होती रहती हैं। त्वचा की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए अक्सर लोग घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं। इन्‍हीं को दादी मां के नुस्‍खों के नाम से भी जाना जाता है।

कॉफी पाउडर

यदि आपके होंठ काले हो गए है और आप उसे गुलाबी करना चाहते हैं, तो चीनी में कॉफी पाउडर डालकर मिला लें। जब दोनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें जैतून या नारियल का तेल डालकर धीरे-धीरे होंठो पर लगाएं। कुछ ही हफ्तों में आपके होंठ गुलाब के पंखुड़ियों की तरह नजर आने लगेंगे।

दही

दही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन लोग खट्टे दही को अक्सर फेंक ही देते है। यदि आप खट्टे दही का फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाएं, तो आपकी त्वचा मुलायम हो सकती हैं। इससे फेस पैक बनाने के लिए आप 1 चम्मच नींबू का रस, 1 टेबलस्पून शहद को दही मिलाकर चेहरे पर लराएं। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

चेहरे पर पिंपल्स का आना साधारण सी बात है। लोग पिंपल्स आने की वजह से अक्सर परेशान होने लगते हैं। पिंपल्स को हाथों से लोग दबाने-पिचकाने लगते हैं। यदि आप ऐसा करने के बजाएं, दादी मां के नुस्खे के यानि वैसी जगह पर कॉस्मेटिक एंटी-बैक्टीरियल प्लास्टर का इस्तेमाल करें, तो पिंपल बड़ी तेजी से ठीक हो सकते हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …