Breaking News

पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

  • एक विदेशी आतंकी भी ढ़ेर
  • तलाशी अभियान जारी
  • पिछले महीने 12 आतंकियों का किया सफाया

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के राजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आंतकियों को मार दिया गया। जिसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है। जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है। यासीर आईईडी एक्सपर्ट था। इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है।

पुलिस से मिली जानकारी केे अनुसार उन्हें आज सुबह जिला पुलवामा के राजपोरा इलाके के कस्बायार मुहल्ले में दो आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली। एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और घेराबंदी के बाद आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस ठिकाने के नजदीक पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, गोलीबारी शुरू हो गई।

बीते महीने हुई थीं पांच मुठभेड़

नवंबर माह में सुरक्षाबलों ने पांच मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को मार गिराया था। 11 नवंबर को कुलगाम में टीआरएफ के दो, 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में दो,17 नवंबर को कुलगाम में एक टीआरएफ कमांडर समेत पांच व श्रीनगर के रामबाग में तीन आतंकी मारे गए हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …