Breaking News

अग्निपथ के विरोध में युवाओं के साथ आया संयुक्त किसान मोर्चा, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की अपील

  • केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध

  • युवाओं के समर्थन में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा

  • ज्ञापन सौंप अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग

हाथरस: केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा किए जाने के बाद देश भर में जगह-जगह, सेना भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही समय मे इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया और देखते ही देखते देश जलने लगा। वहीं अब हाथरस में अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के लोग भी उतर आए है। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए। सड़कों पर जमकर नारेबाजी की साथ ही युवाओं से अपील की है कि ये देश तुम्हारा है, इसे जलाना नहीं है, आंदोलन शान्ति पूर्ण रूप से करना है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम, आज शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायी

अग्निपथ योजना के माध्यम से सरकार ने भारतीय सेना में 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती करने की योजना लागू करने की घोषणा की थी। जिससे की सेना की तैयारी में जुटे युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते सरकार की इस योजना के विरोध ने कुछ ही समय मे हिंसात्मक आंदोलन का रूप ले लिया। देशभर में जगह-जगह इसके विरोध में प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं युवाओं द्वारा किये गए हिंसात्मक आंदोलन व सरकार की योजना का विरोध करते हुए। भारतीय किसान यूनियन ने युवाओं से हिंसात्मक आंदोलन से दूरी बनाते हुए, शान्ति पूर्ण आंदोलन करने की अपील की है।

युवाओं के समर्थन में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने हाथसर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप और केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। साथ ही किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने युवाओं से इस हिंसात्मक आंदोलन से दूर रह कर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को अंजाम देने की अपील की है। उनका कहना है कि जिस तरह शांतिपूर्ण तरीके से किसान आंदोलन ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया था, उसी प्रकार इस आंदोलन से भी हम सरकार को झुका सकते है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक, ब्रज क्षेत्र के विकास को लेकर किया मंथन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …