Breaking News

यूपी: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का जल्द होगा ऐलान, रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

  • उपचुनाव के बाद होगी नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

  • 23 जून को होगा यूपी की दो सीटों पर उपचुनाव

  • रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम है शामिल

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद से ही बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश लगभग पूरी हो चुकी है। तीन जुलाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी से जुड़े सूत्र के अनुसार, पार्टी ब्राह्मण और पिछड़ा वर्ग से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया खुलासा, घाटी में इस साल में 32 विदेशी आतंकी सहित मारे 114 दहशतगर्द

दोनों सीटों पर 23 जून को होना है उपचुनाव 

आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव के बाद यूपी बीजेपी के नया प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि, दोनों सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होना हैं। इस उपचुनाव के बाद ही नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोषित होगा। हालांकि, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है।

दौड़ में कई बड़े नेताओं के नाम है शामिल

खबर है कि बीजेपी योगी सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, ब्राम्हण समाज से सांसद हरीश द्विवेदी, सतीश गौतम, महेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के नाम पर मंथन कर सकती है।

पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को शुरू कर दिया है। इस स्थिति में पार्टी देश के सबसे बड़े राज्य में एक ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है, जो पार्टी की नीतियों को निचले स्तर तक ले जाने में कामयाब हो सके।

यह भी पढ़ें:  कीटो डाइट से होने वाले बड़े शारीरिक नुकसान को जानें

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …