Breaking News

UP News: कासगंज में गंगा स्नान करते समय 3 श्रद्धालु डूबे, दो की मौत, तीसरा लापता

  • गंगा दशहरे पर कासगंज जिले में हादसा

  • कासगंज में गंगा स्नान करते समय 3 श्रद्धालु डूबे

  • गंगा में डूबने से दो की मौत, 1 लापता

यूपी डेस्क: गंगा दशहरे पर कासगंज जिले में एक हादसा हो गया। दरअसल, गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करते समय सहावर तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर गंगा घाट पर तीन श्रद्धालु नदी में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है। इनके शवों को बरामद कर लिया गया है। तीसरा श्रद्धालु अभी लापता है। तीनों श्रद्धालु सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मंगदपुर से गंगा स्नान के लिए शहवाजपुर घाट पर पहुंचे थे।

परिवारों में मची चीख पुकार
गोताखोरों ने सौरभ (18 साल) पुत्र विनोद कुमार और निखिल (16 साल) पुत्र कमलेश निवासी गांव मंगदपुर के शव बरामद कर लिए हैं। तीसरा श्रद्धालु ममतेश (15 वर्ष) पुत्र देवेंद्र लापता है। गोताखोर लापता श्रद्धालु की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम पहुंच गई। श्रद्धालुओं की मौत से उनके परिवार में चीत्कार मचा हुआ है।

गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे हैं। गंगा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। बुधवार को डीएम हर्षिता माथुर ने लहरा गंगाघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम पंकज कुमार सिंह को व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। गंगाघाट पर स्टीमर, नाव, नाविक और गोताखोर भी तैनात करने के निर्देश दिए।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …