Breaking News
CM Yogi bluntly opposes, public will give a befitting reply
Uttar Pradesh, Apr 28 (ANI): Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath chairs a meeting with chairperson of 'COVID-19 management Team-11' of the state over the Coronavirus Pandemic, at Lok Bhawan in Lucknow on Tuesday. (ANI Photo)

UP News: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने उच्चस्तरीय के साथ की बैठक, दिए गए निर्देश

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश और यूपी सतर्क 

  • सीएम योगी ने उच्चस्तरीय टीम के साथ की बैठक

  • प्रदेश सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइंस का करें पालन

यूपी डेस्क: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश और यूपी सतर्क मोड पर हो गया है। इसी के मद्देनजर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम  के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है।

बैठक के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं। आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है।”

मुख्यमंत्री योगी ने अपने निर्देश में कहा कि आइसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी को एक्टिव करें। विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी कहा है।

Corona in UP: देश में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद योगी सरकार अलर्ट, उच्च  स्तरीय बैठक कर द‍िए न‍िर्देश - CM Yogi Adityanath held high level meeting  after getting new

बैठक में दिए गए ये निर्देश

  • केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें।
  • प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है। ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा।
  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें।
  • कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं।
  • कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए।
  • चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें।
  • राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी।
  • कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए।
  • नए वैरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …