Breaking News

UP News: लखनऊ की नवीन गल्ला मंडी में लगी आग, फटे सिलेंडर, 20 दुकानें जली

  • लखनऊ की नवीन गल्ला मंडी में लगी आग

  • आग के कारण दुकान में रखे फटे सिलेंडर

  • आग में 20 दुकानें जली

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार रात भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले आग एक फल के दुकान में लगी, जिसके बाद इसने आसपास के दुकानों को भी लपेटे में ले लिया। दुकानों के अंदर रखे गैस सिलेंडर में धमाके के बाद इस आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। सिलेंडर फटने व आग की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 20 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।

फायर विभाग की लापरवाही पर भड़के व्यापारी
व्यापारियों के मुताबिक, साढ़े 12 बजे मण्डी में आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन दमकल विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया था। लेकिन वे आधे घंटे की देरी से पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि दमकल कर्मी फायर फाइटिंग कर ही रहे थे कि तभी अचानक पानी खत्म हो गया। विभाग की इस लापरवाही पर व्यापारी भड़क गए और उनकी दमकल कर्मियों से तीखी नोंकझोंक हो गई।

Lucknow: देर रात गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, सिलिंडर के ताबड़तोड़ धमाकों से  दहले लोग, 12 से अधिक दुकानें जलीं - Massive fire breaks out in Galla Mandi  lucknow

बवाल बढता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया। एफएसओ इंदिरानगर अजय कुमार सिंह व पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित व्यापारियों को समझाकर शांत कराया। इन्दिरानगर, चौक, बीकेटी, हजरतगंज फायर स्टेशन से आठ गाडियां की मदद से आग पर काबू पाया।

40 दुकानें जलकर राख, शार्ट सर्किट से लगी आग, देर में पहुंची दमकल विभाग की  गाड़ियां | Massive fire broke out in Naveen Mandi of Sant Kabirnagar,  nearly 40 shops burnt down,

आग की वजह शॉट सर्किट को भी माना जा रहा है: एफएसओ
एफएसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। आग की एक वजह शॉट सर्किट को भी माना जा रहा है। अभी आग के कारण दुकानदारों को हुए नुकसान का आकलन नहीं किया गया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …