Breaking News

UP News: सपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा, रुपये को रसातल की ओर पहुंचाने के लिए सरकार माफी मांगें

  • रामगोविंद चौधरी ने रुपये को लेकर सरकार पर साधा निशाना

  • सरकार रुपये की वर्तमान बदहाल स्थिति के लिए देश से मांगी माफी

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय रुपये को रसातल की ओर पहुंचाने वाली लबार सरकार रुपये की वर्तमान बदहाल स्थिति के लिए देश से माफी मांगे और देश पर बढ़े कर्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे।

सोमवार को अपने आवास पर मिलने आए सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि रुपये को रसातल की ओर पहुंचाने वाली लबार सरकार तानाशाह, जुमलाजीवी, जयचंद, अंट-शंट, करप्ट, नौटंकी, ढिंढोरा पीटना, निकम्मा जैसे शब्दों का प्रयोग रूकवाकर सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। उसे इस कोशिश में सफलता नहीं हासिल होने वाली है। उन्होंने कहा है कि जनता इन शब्दों का विकल्प ढूढ़ लेगी जो उपरोक्त शब्दों की तुलना में और अधिक चुभने वाले होंगे।

लोग अभी से तानाशाह की जगह थानाशाह, लाठीशाह बोलने लगे: रामगोविंद चौधरी
रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि इसे लेकर लोग अभी से तानाशाह की जगह थानाशाह, लाठीशाह बोलने लगे हैं। जुमलजीवी की जगह लबार बोलने लगे। निक्कमी सरकार की जगह भारतीय रुपये को रसातल की ओर पहुंचाने वाली लबार सरकार बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा है कि जैसे जैसे आम लोगों की आय घटेगी और अडानी, अम्बानी के नेतृत्व में कुछ खास लोगों की आय बढ़ेगी, ये शब्द और तीखे होंगे।

UP polls: Samajwadi Party releases list of 159, gives largest chunk of  tickets to non-Yadav OBCs- The New Indian Express

‘देश की आर्थिक स्थिति श्रीलंका जैसी होगी तो लोगों की प्रतिक्रियाएं श्रीलंका जैसी होगी’
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि यदि देश की आर्थिक स्थिति श्रीलंका जैसी होगी तो लोगों की प्रतिक्रिया भी श्रीलंका जैसी होगी। इसलिए भारतीय रुपये को रसातल की ओर पहुंचाने वाली लबार सरकार को समय रहते कोशिश करनी चाहिए कि यह महान देश श्रीलंका जैसी आर्थिक स्थिति में न पहुंचे। उन्होंने कहा है कि इसके लिए सच छुपाने की जगह रुपये को रसातल की ओर पहुंचाने वाली लबार सरकार को लोगों को बताना होगा कि कुछ पूंजीपति मित्रों को कमवाने, बोगस कम्पनियों के नाम पर कर्ज दिलवाने औऱ फिर राइटऑफ के माध्यम से बैकों को लुटवाने की वजह से देश और रुपए की यह दुर्गति हुई है।

Samajwadi Party to protest against fuel hike, will launch 'cycle yatra'  across Uttar Pradesh today | India News | Zee News

राइट ऑफ देकर और कर्जा दिलवाकर बैंकों को बनाया कंगाल: रामगोविंद चौधरी
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इसके लिए इस लबार सरकार को देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी और जिन लोगों को कमवाया है, जिनके राइट ऑफ देकर और जिनको कर्जा दिलवाकर बैंकों को कंगाल बनाया है, उनकी सभी तरह की सम्पतियां तत्काल जब्त कर वसूली करनी होगी, ऐसे लोगों को राष्ट्रद्रोही घोषित करना होगा, इनके खिलाफ कठोरतम करवाई करनी होगी ताकि लोगों को विश्वास हो कि रुपए को रसातल की ओर पहुंचाने वाली लबार सरकार अब कुछ खास के लिए नहीं, सम्पूर्ण देश के लिए काम करने वाली है। लेकिन दुर्भाग्य हैं कि पूजीपतियो शुभचिंतक वर्तमान सरकार देश के आम लोगो के हित के लिए ऐसा नहीं करेगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …