Breaking News

UP News: आगरा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में हेर-फेर, जांच शुरू

  • आगरा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

  • एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में हेर-फेर

  •  आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में जांच टीम को हेर फेर के सबूत मिले हैं। पुलिस ने हरी पर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जांच के घेरे में आई सभी 26 कापियां मेडिकल कॉलेज टूंडला की है।

dr bhimrao ambedkar university agra exam copy exchange scam nrj | Agra  News: परीक्षा की कॉपियों को रास्ते में ही बदल देता था ऑटो चालक, पुलिस ने  किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जांच में 26 कॉपियों की हैंडराइटिंग में फेरबदल
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बीएएमएस फर्जीवाड़े की जांच चल रही है। मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के आधार पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर में कैंपस में एमबीबीएस की कॉपियों में जांच की गई। जांच में 26 कॉपियों की हैंडराइटिंग में फेरबदल पाया गया है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Agra University BAMS exam copies got exchanged POLICE arrested a delhi  doctor आगरा यूनिवर्सिटी के BAMS की परीक्षा कॉपियों में दिल्ली के डॉक्टर ने  लगाई सेंध पैसे देकर कराई अदला ...

बीएएमएस कॉपियों बदलने के मुकदमे की चल रही है जांच
आपको यहा बता दें कि इससे पहले बीएएमएस कॉपियों बदलने के मुकदमे की जांच चल रही है। 2 लोग जेल जा चुके हैं। गिरोह के सरगना की तलाश जारी है और एमबीबीएस का पहला बड़ा फर्जीवाड़ा भी सामने आ गया है। कुछ दिन पहले कुलाधिपति आगरा विश्वविद्यालय का निरीक्षण करके गई थी। छलेसर कैंपस भी राज्यपाल ने देखा था। मीडिया को दूर रखा था और काम को लेकर भी शाबाशी दी थी।

Agra News mbbs exam answer sheet fraud exposed in dr bhimrao ambedkar  university | Agra: एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में फेरबदल का  फर्जीवाड़ा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस |

विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा
वहीं, अब एमबीबीएस परिक्षा में किए पुलिस के खुलासे के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। छलेसर कैंपस विश्वविद्यालय का बेहद अहम कैंपस है। ऐसे में वहां एमबीबीएस की कापियों में हुए फेरबदल के खुलासे ने विश्वविद्यालय की सुचिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं, यह वाकई देखने वाली बात होगी।

गुजरात: MBBS के एग्जाम में हुआ बड़ा खेल, पहले फेल, फिर पास हो गए छात्र,  जानें पूरा मामला - HNGU MBBS exam cheating change answer sheet - AajTak

जांच कर कार्रवाई की जाएगी : SP
एसपी सिटी विकाश कुमार ने बताया कि बीएएमएस के बाद एमबीबीएस की 26 कॉपियों में हस्तलेख बदलने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है । मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …