Breaking News

UP Weather Today: यूपी में मानसून सक्रिय, 36 जिलों में बारिश के आसार

  • यूपी में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय

  • 36 जिलों में बारिश के आसार

  • देश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

यूपी डेस्क: यूपी में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिसके बाद राज्य में बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ सहित 36 जिलों में रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, संभल और मुरादाबाद में बारिश सकती है। वहीं रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई में भी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में तेज हवाएं चलने का अनुमान
इसके अलावा इन जिलों फर्रुखाबाद, मैनपुरी, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर, बलिया, गाजियाबाद, अमेठी और गौतम बुद्ध नगर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं, राज्य में बीते दिन को हल्के बादल के साथ-साथ धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का समाना करना पड़ा।

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में पहुंच गया है। इसके कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …