Breaking News

UP: योगी सरकार का चीनी कंपनियों को जबरदस्त झटका, सभी विभागों को दिया ये आदेश

  • चीन को योगी सरकार देने जा रही बड़ा झटका
  •  सरकारी प्रोजेक्ट के टेंडर में चीन समेत कुछ  कंपनियां नहीं ले सकेंगी हिस्सा 
  • प्रदेश सरकार ने इस संबंध में  जारी किए आदेश

     

यूपी डेस्क:  केंद्र के बाद अब यूपी की योगी सरकार चीन को बड़ा झटका देने जा रही है। अब यूपी में किसी सरकारी प्रोजेक्ट के टेंडर में चीन समेत कुछ पड़ोसी देशों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले पाएंगी। प्रदेश सरकार ने सभी विभागों से इस पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।

प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें सरकारी खरीद में कुछ निश्चित देशों के बिडर्स या कंपनियों के शामिल होने पर रोक के संबंध में सभी विभागों से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। इस संबंध में सभी विभागों को एक पत्र भेजा गया है। इसमें पीपीपी वाली परियोजनाएं, राज्य द्वारा संचालित परियोजनाएं, सार्वजनिक उपक्रमों व निगमों व स्थानीय निकायों की परियोजनाएं व इसमें सरकारी खरीद शामिल हैं।

 

Read More  Stories

असल में भारत से लगने भौगोलिक सीमा वाले देशों में चीन, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान, श्रीलंका व नेपाल हैं। वैसे तो आदेश में किसी देश का नाम नहीं लिया गया है लेकिन मौजूदा हालात व सीमा पर तनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि इस समय चीन की कंपनियां इससे ज्यादा प्रभावित होंगी। चीनी ऐप सरकार ने पहले से प्रतिबंधित किए हैं।

रजिस्ट्रेशन से पहले लेनी होगी रक्षा मंत्रालय से अनुमति
केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को आदेश जारी कर तय व्यवस्था को लागू करने को कहा है। अब प्रदेश सरकार एक सक्षम प्राधिकरण बनाएगी। इस प्राधिकरण के तहत संबंधित देशों की कंपनियों को यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पहले इन कंपनियों को रक्षा मंत्रालय व विदेश मंत्रालय से राजनीतिक सहमति व गृह मंत्रालय से सुरक्षा संबंधी  अनुमति लेनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्राधिकरण इस बात का  विवरण रहेगा कितनी कंपनियों के आवेदन आए, कितनों के निरस्त किए गए और कितने आवेदन मंजूर किए गए। इससे संबंधिति पूरी रिपोर्ट प्रदेश सरकार हर तीसरे महीने केंद्र सरकार के कैबिनेट सेकेट्री को भेजेगी। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय  सुरक्षा व देश की रक्षा के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …