Breaking News

Uttarakhand: रामनगर की ढेला नदी में कार पलटने से 9 लोगों की मौत, 1 बच्ची को जीवित निकाला

  • रामनगर के ढेला नदी में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बही

  • हादसे में कार में सवार नौ की मौत

  • मरने वालों में 3 युवक और 6 महिलाएं शामिल

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के रामनगर के ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार 10 लोगों में नौ की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार रामनगर की सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भरण ने बताया कि सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिसके चलते हादसा हो गया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए गए हैं। स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है।

नदी में तेज बहाव आ जाने के कारण हुआ ये हादसा
जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार में सवार दस पर्यटक जो ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह 5:45 के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई।

रामनगर में नदी के तेज बहाव में बही पर्यटकों की कार

मरने वालों में 3 युवक और 6 महिलाएं शामिल
कार मे सवार चार पर्यटकों के शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। एक युवती नाजिया उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार में अभी पांच लोगों के शव हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास चल रहा है। कार को नदी से निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों में तीन युवक व छह महिलाएं शामिल हैं।

पटियाला पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे मृतक
घायल युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है, अभी वह सदमे में है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पर्यटक पटियाला पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो ढेला के रिसॉर्ट में आए थे और सुबह लौट रहे थे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …