Breaking News
वास्तु के अनुसार घर के शीशों को लगाए इस तरह, दूर रहेगी नेगेटिविटी

वास्तु के अनुसार घर के शीशों को लगाए इस तरह, दूर रहेगी नेगेटिविटी

वास्तु शास्त्र में घर मे जहाँ हम शीशे लगाते है उसका भी एक गणित होता है। इन शीशों का कनेक्शन सीधा किस्मत से जुड़ा होता ये। यदि आप दर्पण को गलत दिशा में रखते है तो इसका गलत प्रभाव हमारे किवन में पड़ेगा। जबकि अगर आप शीशे को सही दिशा में लगाते है तो इसका अच्छा असर आपके जीवन पर भी पड़ेगा। तो चलिए जानते है शीशे से जुड़े टिप्स:

जानिये आईने से जुड़े वास्तु टिप्स:

• आपको शीशे को पूरब या उत्तर की दीवार पर लगाना चाहिए जिसके परिणामस्वरूप जो व्यक्ति कांच में देखेगा उसका चेहरा पूरब या उत्तर की ओर होगा। इस होने से घर मे सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

• शीशा लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूरब, उत्तर व पूर्वोत्तर दिशा मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में ऐसा करने से खुशहाली आती है व सुख समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें, पत्नी रानी बनाकर रखते है यह 3 नाम के लड़के, होते है मोस्ट रोमांटिक

• यदि आप घर की तिजोरी या अलमारी के सामने शीशा लगाते है तो आपके धन में बढ़ोतरी होती है। ध्यान रखें कि आपका शीशा कहीं से टूटा हुआ ना हो अन्यथा इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती है।

• यदि आपके बेडरूम में भी आईना है तो आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि उसमें सोते हुए आपका शरीर का कोई भी हिस्सा नही दिखना चाहिए अन्यथा सेहत सम्बन्धी परेशानियां हो सकती है।

 

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …