मेघालय और नगालैंड में मतदान जारी
कड़ी सुरक्षा के बीच 118 सीटों पर मतदान
अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए
नेशनल डेस्क: मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाल रहे हैं। वोटिंग कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दो मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मेघालय और नागालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है। दरअसल, नागालैंड में 60 विधानसभा सीट हैं लेकिन अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए।
नागालैंड में राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं, जो 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं मेघालय में कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है। चुनाव को देखते हुए दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मेघालय विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी दोबारा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए जोड़ लगाया है। वहीं नागालैंड में एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले की उम्मीद है।
नागालैंड में करीब 12 राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनावी मैदान में है। वहीं उसकी सहयोगी पार्टी यानि भाजपा 20 सीटों पर है। यहां से कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं नागा पीपुल्स फ्रंट 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
इनके अतिरिक्त लोजपा, आरजेडी भी मैदान में हैं। मेघालय के सियासी समीकरण को देखा जाए तो मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी दोबारा कार्यकाल हासिल करने का प्रयास कर रही है। वहीं पूर्व सीएम मुकुल संगमा की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरा दमखम लगा दिया है।