Breaking News

यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल को पेश करने के मतदान हुआ….

  • बिल को पेश करने के मतदान हुआ

  • विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया,

  • बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसे पेश किया,

(नेशनल डेस्क) राज्यसभा में शुक्रवार को भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया गया। राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसे पेश किया, जिसका विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया। इसके बाद बिल को पेश करने के मतदान हुआ जिसमें पक्ष में 63 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 23 वोट डाले गए।

इस बिल में मांग की गई है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक National Inspection & Investigation Commission बनाया जाए। देश में इस मुद्दे पर काफी लंबे समय से सियासी घमासान मचा है। अब संसद में भी शीतकालीन सत्र के दौरान यूसीसी  पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया गया है।

राजस्थान से बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को राज्यसभा में निजी विधेयक ‘भारत में एकसमान नागरिक संहिता विधेयक-2020’ का प्रस्ताव रखा। विपक्ष के सदस्यों ने जमकर इस विधेयक का विरोध किया, लेकिन शोर शराबे और मत-विभाजन के बाद ‘भारत में एकसमान नागरिक संहिता विधेयक-2020’ विधेयक राज्यसभा में पेश हो गया।

जलक्रांति के जरिए ईआरसीपी पर गहलोत सरकार को घेरेंगे सांसद किरोड़ी लाल मीणा,  9 अगस्त को करेंगे जनसभा | MP Kirori Lal Meena will surround Gehlot  government on ERCP through ...

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में शुक्रवार को समान नागरिक संहिता से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल पेश कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध कर हंगामा किया,आपको बता दें कि यूसीसी भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों में से एक है। बीजेपी शासित कई राज्यों में यूसीसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाल ही में मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के संकेत दिए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (PTI)

'यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल' राज्यसभा में पेश, विपक्षी दलों का भारी हंगामा

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …