Breaking News

Weather Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने इलाके का हाल

  • देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी
  • मौसम विभाग ने कई राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

  • उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में बारिश की संभावना

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ इलाकों के लिए येलो तो कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने ओडिशा में आज भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है। कई इलाकों में तो अत्यधिक भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।

Weather report: Heavy rain to lash parts of Telangana on Sunday and Monday

मानसून कई राज्यों पर मेहरबान 
देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश हुई है। राजस्थान,ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, गुजरात, कोंकण व गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, शेष पूर्वोत्तर भारत और आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Heavy rain and storms forecast for Valencia - InSpain.news

उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में रविवार को 37 जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के अलावा वज्रपात की संभावना भी जताई गई है.। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर और महोबा में भारी बारिश की बात विभाग द्वारा कही गई है।

राजस्थान में आज येलो अलर्ट 
राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न इलाकों में 15 अगस्त तक व्यापक वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। 15 अगस्त को उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।

Weather and Rain alert for cities and states of India - July 22, 2019 | Skymet Weather Services

दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत 
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। आज दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। अगले तीन दिनों तक मौसम कुछ ऐसा ही बने रहने की संभावना है। शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …