Breaking News

बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है जानें सरस्वती पूजा के बारे……

  • बसंत पंचमी की पौराणिक कथाएं प्रचलित

  • क्या है मां सरस्वती की पूजा विधि

  • बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा

(नेशनल डेस्क) बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार ब्रह्मा दुनिया भर में भ्रमण पर थे। जब उन्होंने पूरे ब्रह्मांड को देखा, तो उन्हें सब कुछ शांत दिखाई दिया। दूसरे शब्दों में, हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ था। उसे देखने के बाद उन्हें लगा कि संसार के निर्माण में कुछ कमी रह गई है।

कहा जाता हैं ब्रह्मा एक स्थान पर रुके और अपने मंडल से थोड़ा जल लेकर छिड़का। तो प्रकाश की एक बड़ी किरण से एक देवी प्रकट हुई। जिसके हाथों में वीणा और मुख पर उससे भी अधिक तेज था। यह देवी सरस्वती थीं, उन्होंने ब्रह्मा को प्रणाम किया। बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। ब्रह्मा ने सरस्वती से कहा कि इस दुनिया में सभी लोग गूंगे हैं। ये सभी लोग बस अंदर जा रहे हैं। इनका आपस में मेलजोल नहीं है। ये लोग आपस में बात नहीं कर पाते हैं। देवी सरस्वती ने पूछा, “भगवान, मेरे लिए क्या आज्ञा है? ब्रह्मा ने कहा कि देवी आपकी वीणा की मदद करें उन्हें ध्वनि दें। ताकि ये लोग आपस में बातचीत कर सकें। एक दूसरे के दर्द को समझें। उसके बाद मां सरस्वती ने सभी को स्वर दिया।

मां सरस्वती की पूजा देवी और दैत्य दोनों करते हैं। इस दिन सभी लोग अपने घरों, स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर मां सरस्वती की पूजा करते हैं और ज्ञान प्राप्त करते हैं। साथ ही मां को सिंदूर और अन्य सौंदर्य प्रसाधनों का भोग लगाएं। मां के चरणों में गुलाल लगाएं और उन्हें सफेद वस्त्र अर्पित करें।

इस साल बसंत पंचमी का पर्व जनवरी में मनाया जाएगा बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। बसंत पंचमी का त्योहार लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …