Breaking News
amitabh and cm yogi

बीजेपी समर्थित माफिया पर मेहरबान है योगी सरकार-अमिताभ ठाकुर

  • पूर्व आईपीएस अधिकारी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

  • अतीक, अशरफ हत्याकांड को बताया वोट बैंक आधारित कार्रवाई

यूपी डेस्क: अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 24 अप्रैल को बलिया में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर मात्र राजनीतिक आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति वास्तव में गंभीर नहीं है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि योगी सरकार द्वारा मात्र वोट बैंक को निगाह में रखते हुए राजनैतिक फायदे के लिए चुनिंदा ढंग से कार्यवाही की जा रही है। इसका नवीन उदाहरण अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या और उसके बाद अब तक लगातार की गई कार्यवाही है।

atiq-hatya-kand

अतीक हत्याकांड पर सरकार को घेरा

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सरकार बिल्कुल सिलेक्टिव ढंग से अपने राजनीतिक विपक्षियों के खिलाफ वोट बैंक के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जिस प्रकार एसटीएफ द्वारा झांसी में असद का एनकाउंटर किया गया और पुलिस कस्टडी में अतीक की हत्या हुई, वह मौजूदा राज्य सरकार की असलियत को जाहिर कर देता है। इसी प्रकार मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ चुन-चुन कर की जा रही कार्रवाई भी प्रदेश सरकार के राजनीतिक विद्वेष का ही प्रतीक है।

बीजेपी समर्थित माफिया को संरक्षण

अमिताभ ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उन माफिया और अपराधी पर कोई कार्यवाही नहीं करती है, जो भाजपा के साथ हैं या उनका समर्थन कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 61 माफिया की सूची में बृजेश सिंह के भतीजे विधायक सुशील सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, धनंजय सिंह, अभय सिंह सहित तमाम लोगों के नाम नहीं हैं, जबकि इन सभी की गिनती भी बाहुबलियों में होती रही है।

nand lal gupta

नंदलाल गुप्ता प्रकरण में लीपापोती

उन्होंने कहा कि बलिया में ही तमाम मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि पीड़ित पक्ष सत्ताधारी पार्टी का नहीं था। छात्र नेता हेमंत यादव की नृशंस हत्या और व्यापारी नंदलाल गुप्ता के आत्महत्या मामले में पूरी तरह लीपापोती की गई। अपराधियों के खिलाफ ना तो बुलडोजर चला ना कोई एनकाउंटर हुआ।

अधिकार सेना का विरोध

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना मात्र राजनीतिक कारणों से किए जा रहे पुलिसिया कार्यवाही की घोर निंदा करती है। वह असद एनकाउंटर व अतीक की हत्या की सच्चाई सामने लाने का पूरा प्रयास करेगी क्योंकि मौजूदा समय में जिस प्रकार एसटीएफ और यूपी पुलिस पर कुछ चुनिंदा गैंग के साथ मिलकर उनके विपक्षी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की शिकायतें आ रही हैं, वह पूरी व्यवस्था और तंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …