Breaking News

‘अटल जयंती’ पर योगी सरकार का खास तोहफा, इन शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक AC बसें

  • 25 दिसंबर से प्रदेश के छह शहरों में चलेंगी  200 एसी इलेक्ट्रिक बसें
  • बसों का किराया न्यूनतम पांच से लेकर 37 रुपये तक होगा
  • नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी खास जानकारी

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में सरकार अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर  लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और वाराणसी में 200 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। इन बसों का किराया न्यूनतम पांच से लेकर 37 रुपये तक होगा।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी खास जानकारी

इस बात की जानकारी, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के 14 शहरों में 700 एसी बसें चलाई जानी हैं। इन बसों में साधारण किराया लिया जाएगा। इनको चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। लखनऊ में 140, आगरा व कानपुर में 100-100, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी व प्रयागराज में 50-50 बसें और अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर व झांसी में 25-25 बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ में 40 बसें चलाई जा रही हैं। इस बेड़े में 17 और बसें शामिल हो गई हैं।

लखनऊ में पांच चार्जिंग बनाए गए स्टेशन

आगे कहा कि, लखनऊ में पांच चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। दुबग्गा, वृंदावन योजना शहीद पथ, राम-राम बैंक चौराहा और विराजखंड चार्जिंग स्टेशन बन गए हैं। राजाजीपुरम में चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 25 दिसंबर तक अन्य शहरों में चार्जिंग स्टेशन हर हाल में स्थापित हो जाएं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …