पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
80 लाख के मोबाइल डिस्प्ले बरामद
यूपी डेस्क: ग्रेटर नोएडा पुलिस व एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों से चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घायल बदमाश के दूसरे साथी को कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध हथियार, जिंदा व खोखा कारतूस, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद किए है। जांच में पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों के द्वारा बीते दिनों 80 लाख रुपये की मोबाइल डिस्पेल लूट के मामले में फरार चल रहा था। बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास है। पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान सागर उर्फ सूटर है, जबकि घायल बदमाश के दूसरे साथी का नाम सूरज बताया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ईकोटेक-1 पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुए तीव्र गति से भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की गई।
पुलिस की बदमाश के पैर में लगी गोली
इसमें पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे डिसबैलेंस होकर मोटरसाइकिल सहित बदमाश नीचे गिर गए। अपने साथी को घायल देख बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दौड़कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सूटर के रूप में हुई, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े दूसरे बदमाश सूरज बताया जा रहा है कि बीते दिनों 80 लाख रुपए के मोबाइल के डिस्प्ले की लूट की वारदात को अंजाम दिया था तभी से बदमाश फरार चल रहा था पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Report: Gaurav Gaur