Breaking News

Gujarat: सूरत में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 1 कर्मचारी की मौत, 3 लोग लापता, कई गंभीर

  • सूरत में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी

  • आग लगने से 1 कर्मचारी की मौत

  • 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में काम करने वाले तीन लोग लापता हैं।

हानिकारक केमिकल्स से भरे एक कंटेनर में हुआ ब्लास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत के सचिन गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में स्थित अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में आग बीती रात 10.30 बजे के करीब लगी। यहां हानिकारक केमिकल्स से भरे एक कंटेनर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ।

सूरत: केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, भीषण आग से बचने के लिए तीसरी मंजिल से  कूद गया मजदूर | boiler blast at chemical factory in surat - Hindi Oneindia

 

धमाके से फैली आग में एक कर्मचारी की मौत: दमकल विभाग
दमकल विभाग के अफसर ने बताया कि धमाके के बाद इलाके में आग फैल गई और इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक का शव देर रात ही मिल गया। वहीं, घायलों को सूरत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

Fire breaks out at plastic factory in North Delhi | Latest News Delhi -  Hindustan Times

फैक्ट्री में राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि वह फैक्ट्री में राहत-बचाव कार्य में जुटी है। तीन लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को दो घंटे तक मशक्कत करननी पड़ी। आग बुझने के बाद ही मृत कर्मी का शव मिल पाया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …