भारत में लगातार बढ़ रहा ओंमीक्रॉन का खतरा
महाराष्ट्र में सामने आए 10 नए मामले
संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 33
नेशनल डेस्क: भारत में ओंमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। संक्रमितों की संख्य़ा में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते केंद्र और राज्य़ सरकारों की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई हैं। बता दें, मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में ओमिक्रोन के दस और नए मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुणे हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से दस लोगों में ओमिक्रोन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 20 हुई
इसके पहले सोमवार को मुंबई में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 20 हो गई है। देशभर में ओमिक्रोन से संक्रमितों की कुल संख्या 33 हो गई है।
अस्पतालों और कोविड सेंटरों में तैयारियां पूरी
इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख के अनुसार, मुंबई को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं। साथ ही 20 होटल भी हैं जहां वो रह सकते हैं। सभी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में भी आक्सीजन की व्यवस्था की गई है।t