Breaking News

वाहन चलाते समय फोन के इस्तेमाल के कारण हुईं Road Accident में मारे गए 1040 लोग

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 2021 की  रिपोर्ट

  • वाहन चलाते समय फोन के इस्तेमाल कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं

  • 1,997 सड़क दुर्घटनाओं में से 1040 लोगों की जान चली गई

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुईं, जिनमें 1,040 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें:-नए साल के पहले दिन भारत में तीसरी बार आया भूकंप, अब लद्दाख में कांपी धरती, 4.6 मापी गई तीव्रता

‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2021’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 555 सड़क दुर्घटनाएं लाल बत्ती पार करने के कारण हुईं और 2021 में ऐसी घटनाओं में 222 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में गड्ढों के कारण कुल 3,625 दुर्घटनाएं हुईं और 1,481 लोगों की मौत हो गई।

इसमें कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर केंद्र और राज्य सरकारों की सभी एजेंसियों के ठोस प्रयासों के माध्यम से लगाम लगाने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है।

ये भी पढ़ें:-Uttarakhand News: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा परिवहन निगम के दोनों कर्मियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार, सीएम धामी का एलान

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …