Breaking News

क्या पंजाब सरकार के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है PM ? राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने राष्ट्रपति रामनाथ से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय उनके सुरक्षा बंदोबस्त में हुई गम्भीर चूक पर गहरी चिंता जताई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम से ली जानकारी

राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति की मुलाकात के बारे में एक बयान में कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी से कल पंजाब में उनके राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी से पर सीधे उनसे जानकारी प्राप्त की। ट्विटर पर इस बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति ने इस गंभीर चूक पर अपनी चिंता व्यक्त की।

 

कोविंद ने प्रधानमंत्री को फोन करके भी उनसे बातचीत की

बता दें, मोदी कल भठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे। रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था। मोदी वहां करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और अंतत: उनके काफिले को भठिंडा हवाई अड्डे वापस आना पड़ा। इससे पहले कोविंद ने प्रधानमंत्री को फोन करके भी उनसे बातचीत की थी।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …