Breaking News

Pakistan: बलूचिस्तान के खुजदार जिले में धमाका, 13 लोग घायल

  • बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के एक बाजार में धमाका

  • धमाकों में 13 लोग हुए घायल 

  • पुलिस की जांच पड़ताल के साथ तलाशी अभियान जारी

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के एक बाजार में धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों में 13 लोग घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान से पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों की कथित वापसी के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बढ़ते आतंकवाद के बीच यह हमला हुआ है।

Pakistani police officer, two militants killed in Islamabad clash - Times of India

जांच पड़ताल के साथ तलाशी अभियान जारी: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
इस धमाके पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में हुआ है, जिसे रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट किया गया। अधिकारी ने कहा, “पुलिस इलाके में पहुंच गई है और जांच पड़ताल के साथ तलाशी अभियान जारी है

Pakistan blast in Balochistan more than one dozen people injured in Pakistan Latest News in Hindi Newstrack Samachar | Blast in Pakistan: बलूचिस्तान में जोरदार धमाका, 1 दर्जन से अधिक लोग घायल |

बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों और बलूच विद्रोहियों के बीच अक्सर हिंसक झड़प होते रहती है। यहां आत्मघाती और रिमोट से होने वाले बम धमाके आम बात हैं। इससे पहले अक्टूबर महीने की शुरूआत और सितंबर महीने के अंत में बलूचिस्तान में एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

No decline in street crime despite operation: Karachi police chief - Pakistan - DAWN.COM

पाकिस्तान का सबसे बड़ा सूबा है बलूचिस्तान
बता दें कि क्षेत्रफल के लिहाज से बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा सूबा है। लेकिन यहां की आबादी पाकिस्तान में सबसे कम है। बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तान से खूद को अलग करने की मांग करता रहा है। यह सूबा प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है। बलूचिस्तान के सुई इलाके से मिलने वाली गैस से पूरे पाकिस्तान की आधी से ज्यादा जरूरत पूरी होती है। लेकिन इसके बदले स्थानीय बलूच लोगों को कुछ नहीं मिलता। इसी वजह से इस खज़ाने पर बलूच पाकिस्तान को कब्जा करने नहीं देना चाहते हैं। इसी के कारण आए दिन बलूची और सेना के बीच हिंसक झड़प होती रहती है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …