Breaking News

कर्नाटक के कॉलेज के मेस में फूड प्वाइजनिंग, 137 छात्र अस्पताल में भर्ती

  • कर्नाटक के कॉलेज के मेस में फूड प्वाइजनिंग

  • 137 छात्र अस्पताल में भर्ती

  • मेस के खाने से सैकड़ों बच्चों की हालत खराब

  • छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में कराया भर्ती

(नेशनल डेस्‍क)     मंगलुरु  में सोमवार को एक मेडिकल कॉलेज की मेस के खाने से सैकड़ों बच्चों की हालत खराब हो गई। खाने के बाद छात्रों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। यह घटना मंगलुरु के शक्तिनगर इलाके की है। यहां एक निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की मेस के खाने से करीब 137 छात्रों की हालत खराब हो गई है। फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन हॉस्टल की वार्डन और स्टाफ से बात करके मामले की जांच कर रही है।

137 students fall ill at Mangaluru hostel due to suspected food poisoning |  Mangaluru News - Times of India

घटना के बारे में मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमें करीब तड़के 2 पता चला कि करीब 137 छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी आदि की शिकायत की है. इसके बाद उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन 137 छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हम इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Karnataka: Improvement in condition of students who fell ill with food  poisoning, officials heave a sigh of relief, Bengaluru News in Hindi -  www.khaskhabar.com

जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा, “फूड प्वाइजनिंग के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम हॉस्टल जाएंगे, वार्डन से बातचीत करेंगे और सब तरह की जानकारी हासिल करेंगे. सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. कोई हताहत नहीं हुआ है.”Karnataka 137 students fall ill at Mangaluru hostel due to suspected food  poisoning- Hostel Mess का खाना खाकर छात्रों को हुई समस्या, मचा हड़कंप, 137  अस्पताल में भर्ती | Jansatta

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …