कर्नाटक के कॉलेज के मेस में फूड प्वाइजनिंग
137 छात्र अस्पताल में भर्ती
मेस के खाने से सैकड़ों बच्चों की हालत खराब
छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में कराया भर्ती
(नेशनल डेस्क) मंगलुरु में सोमवार को एक मेडिकल कॉलेज की मेस के खाने से सैकड़ों बच्चों की हालत खराब हो गई। खाने के बाद छात्रों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। यह घटना मंगलुरु के शक्तिनगर इलाके की है। यहां एक निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की मेस के खाने से करीब 137 छात्रों की हालत खराब हो गई है। फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन हॉस्टल की वार्डन और स्टाफ से बात करके मामले की जांच कर रही है।
घटना के बारे में मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमें करीब तड़के 2 पता चला कि करीब 137 छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी आदि की शिकायत की है. इसके बाद उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन 137 छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हम इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा, “फूड प्वाइजनिंग के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम हॉस्टल जाएंगे, वार्डन से बातचीत करेंगे और सब तरह की जानकारी हासिल करेंगे. सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. कोई हताहत नहीं हुआ है.”