Breaking News

सीतापुर में आस्था के साथ खिलवाड़, शौचालय में लगी देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स, 2 गिरफ्तार

  • ग्राम पंचायत के बनाए गए शौचालय में देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स

  • ग्रामीणों में पुलिस को की मामले की शिकायत

  • पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

यूपी डेस्क: सीतापुर में आस्था से खिलवाड़ की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। दरअसल, यहां ग्राम पंचायत के बनाए गए शौचालय में देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगाने का मामला सामने आया है। इन टाइल्स को लगाने पर ग्रामीणों में गुस्सा पैदा हो गया जिसके बाद मामले की शिकायत की गई।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की नाराजगी के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत हरकत में आई और दो लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य शख्स को भी आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें महिला ग्राम प्रधान रेशमा, उनका बेटा मोलहे और एक और सहयोगी रहमुल्लाह शामिल है।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धाराओं के तहत कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018-19 में शौचालय को बनाया गया था।

गिरफ्तार महिला ग्राम प्रधान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उनके मुताबिक शौचालय के निर्माण चार साल पहले हुआ था जिस वक्त वो ग्राम प्रधान नहीं थीं।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …