Breaking News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराईं 2 कार, दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत, 2 घायल

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराईं 2 कार

  • हादसे में पांच लोगों की मौत

  • दो लोग हुए जख्मी

  • एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया

(नेशनल डेस्क) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर लोधा टीकुर गांव स्थित अटिया पुल पर बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी कार से भिड़ कर पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर किनारे करवाया. वहीं पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

यूपी: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पांच लोगों की मौत

हादसे में लखनऊ से वृंदावन जा रहे सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं, जबकि दूसरी कार से बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा ताजमहल देखने गए थे. आगरा से बाराबंकी लौटते समय हादसे में दिनेश राजपूत, पत्नी अनीता सिंह, बेटी गौरी सिंह, साली प्रीति सिंह, सास कांति की मौके पर मौत हो गई है. वहीं दो लोग जख्मी हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कारों की टक्कर में 5 की मौत, 4 गंभीर घायल। – Hint

औरास पीएचसी प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि हमारे पास 108 एंबुलेंस से आठ लोग आए थे, जिसमें से चार लोग डेड हैं और तीन मरीज काफी गंभीर थे, जिसमें से एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो बच्चे काफी सीरियस कंडीशन में हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. एक बच्चा सामान्य है, उसको हल्की-फुल्की चोट आई है, जिसे यहां भर्ती किया गया है.

Accident on Agra-Lucknow Expressway DCM collides with parked bus 5 killed - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, खड़ी बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, 5 की मौत

लखनऊ थाना बाजार खाला के बुलाकी अड्डा हिन्द सिनेमा के पास रहने वाले सुभाष अग्रवाल पेंट डीलर हैं. वह अपनी पत्नी शीला अग्रवाल, बेटी पूजा अग्रवाल और उसकी दो बेटियों और एक बेटे के साथ लखनऊ से वृंदावन दर्शन करने के लिए कार चालक के साथ जा रहा थे. इसी दौरान औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लोधा टीकुर गांव स्थित अटिया पुल पर वह पहुंचे ही थे, तभी आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच जाने से दूसरी कार से टकरा गई.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …