Breaking News

बुलंदशहर सड़क हादसे में 3 की मौत 8 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

  • बुलंदशहर में तेज रफ्तार का कहर

  • हादसे में 3 की मौत, 8 की हालत गंभीर

  • सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक

यूपी: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक तेज रफ्तार पिकअप जीप सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। जिससे हादसे में 3 महिला मजदूर की मौत हो गयी और आठ घायल हो गये। दुर्घटना रविवार देर रात खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के बुलंदशहर-अलीगढ़ राजमार्ग पर मधूसूदन डेरी के पास हुआ। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, अपर जिलाधिकारी प्रशांत समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। तीन महिला मृतकों में से एक महिला की शिनाख्त रामा पत्नी चंद्रपाल निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस अन्य दो महिला मृतकों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े: Share Market Today: आज शेयर बाजार में तेज शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

बता दे कि हादसे के बाद मैक्स गाड़ी में सवार कुछ लोग फंसे गए थे। उन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचे घायलों में से तीन महिलाएं की मौत हो चुकी थी। वहीं 8 घायलों का इलाज किया जा रहा है। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए है।

क्षेत्र अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया की पिकअप जीप ने खुर्जा में हिंदुस्तान सेरामिक्स में सामान पहुंचाया, इसके बाद कंपनी में काम करने वाली महिलाएं गाड़ी में सवार हो गईं। उन्होंने कहा कि रास्ते में जीप सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और जीप के चालक और कंडक्टर समेत आठ घायल हो गए। फिलाहल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Kullu Road Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की खबर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …