बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे
यूपी डेस्क: बदायूं में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा। जिससे देवर भाभी सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी प्रशांत सिंह, अपनी पत्नी रुचि, बेटा शशांक व अपने भाई प्रियांक उसकी पत्नी साक्षी व बेटी लाली के साथ खाटू श्याम दर्शन को गए थे। दर्शन के बाद जब वह लोग लौट रहे थे, की तभी दातागंज के गांव गनगोला के पास सुबह करीब 3 बजे कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा घुसी।
यह भी पढ़ें: युवती से संबंध होने के शक में दबंगों ने युवक का सिर मुंडवाया, जूतों की पहनाई माला, केस दर्ज
हादसे के समय प्रियांक कर चला रहा था, जबकि प्रशांत और उसका आठ वर्षीय बेटा शशांक आगे बैठा था, जबकि पिछली सीट पर प्रशांत की पत्नी रुचि और प्रियांक की पत्नी साक्षी व एक वर्षीय बेटी लाली बैठी थी। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी को सीएचसी दातागंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्रियांक, रुचि और शशांक को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रशांत, प्रियांक की पत्नी साक्षी और बेटी लाली की हालत गम्भीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
प्रशांत और प्रियांक दोनों हजरतपुर के व्यापारी श्यामवीर सिंह के बेटे हैं। श्यामवीर का एक स्कूल और एक धर्मकांटा है। दोनों बेटे ही यह व्यापार संभालते हैं, जबकि श्यामवीर खुद दातागंज में इंजन पार्ट्स की दुकान संभालते हैं। व्यापार से जुड़े होने के नाते जिसे भी हादसे की जानकारी हुई वह उनके घर और घटनास्थल की ओर दौड़ा दौड़ा पहुच गया। बता दें कि घटना स्थल से मृतक प्रियांक का घर मात्र डेढ़ किमी दूर है। हादसा कैसे हुआ हर कोई जानना चाहता है। कोई कह रहा झपकी लगने से कार अनियंत्रित हुई तो कोई जानवर को बचाने के चलते कार का अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में तेज रफ्तार कार ने टैक्ट्रर ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में 4 की मौत और 14 से ज्यादा लोग घायल