Breaking News

औरैया में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली लगने से मौत, एक ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिले शव

  • औरैया में 3 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

  • बंद कमरे में तीनों के गोली लगे शव मिले

  • हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

यूपी डेस्क: औरैया जिले में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घर के अंदर एक साथ मरने वालों में पति-पत्नी और एक बेटा शामिल है। इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला शहर के गुरुहाई मोहल्ले का है। जहां बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी महाविद्यालय प्रबंधक, उनकी पत्नी और विवाहित बेटे का शव घर के अंदर पड़े मिले। पुलिस की जांच में तीनों को गोली लगने से मौत की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें: UP BJP New State President: भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया उत्तर प्रदेश बीजेपी नया प्रदेश अध्यक्ष

गुरुहाई मोहल्ले में रहने वाले संदीप पोरवाल बिल्डिंग मैटेरियल और पेंट कारोबारी होने के साथ प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक भी थे। बड़े व्यापारियों में उनका नाम था। वह पत्नी मीरा और बड़े बेटे शिवम और छोटे बेटे ओमजी के साथ रहते थे। मोहल्ले में ही बने मकानों में उनके दो भाई भी परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की सुबह मकान की दूसरे मंजिल पर संदीप, उनकी पत्नी और बेटे शिवम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों को गोली लगी थी, इसकी जानकारी होने का बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं आस-पास के लोग भी घर के बाहर एकत्रित हो गए। इस घटना की जानकारी संदीप पोरवाल के छोटे पुत्र ओमजी ने पुलिस को दी। पुलिस को घटनास्थल से प्रबंधक की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर परिजनों में विवाद हुआ था। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन शुरू की है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों से पूछताछ के साथ हर पहलू पर जांच की जा रही है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव सहित सदर कोतवाली का पूरा फोर्स घटनास्थल पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक दंपती व पुत्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा अक्सर होता था, घटना के पीछे यह भी कारण माना जा रहा है। इस मामले में एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है, साक्ष्यों के तहत ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा।

यह भी पढ़ें: सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी का आज कोर्ट में पेश होने का आखिरी दिन, पेश न होने पर हो सकती है कुर्की की कार्रवाई

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …