Breaking News

Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़, लश्कर कमांडर मुख्तार भट्ट समेत 3 आतंकी ढेर

  • पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के मुठभेड़

  • श्कर कमांडर मुख्तार भट्ट समेत 3 आतंकी ढेर

  • सेना के कैंप पर फिदायीन हमले की तैयारी में था मुख्तियार

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में उरी जैसे आतंकी हमले की साजिश नाकाम को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों कैंप पर हमला करना जा रहे आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की ओर से की गई फायरिंग में लश्कर कमांडर मुख्तार भट्ट समेत 3 आतंकियों को मार गिराया।

इस मुठभेड़ पर एडीजीपी कश्मीर ने दी जानकारी
इस मुठभेड़ पर एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि एक आतंकी विदेशी, दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है। वह सीआरपीएफ के एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर जाकर आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

सेना के कैंप पर फिदायीन हमले की तैयारी में था मुख्तियार
एडीजीपी कश्मीर के मुताबिक, हमारे सूत्रों ने बताया है कि मुख्तियार और विदेशी आतंकी मिलकर सेना के किसी कैंप पर फिदायीन हमला (आत्मघाती हमला) करने की तैयारी कर रहे थे। इस मुठभेड़ में लश्कर कमांडर मुख्तार भट समेत तीन आतंकी मारे गए हैं। उनके पास से एक एके-74, एक एके-56 रायफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …