Breaking News

नाइजीरिया में तीन बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में 37 लोगों की मौत

  • नाइजीरिया में तीन बसों की जोरदार टक्कर

  • हादसे में 37 लोगों की मौत 

  • चार दिनों में तीसरी बड़ी दुर्घटना

इंटरनेशनल डेस्क: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी के बाहर तीन बसों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। देश की सड़क सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी। आपको बता दें कि चार दिनों में तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले मंगलवार को हुई दुर्घटना में 17 लोगों की मौत और चार घायल हो गए थे। वहीं, बीते शनिवार को भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था।

नाइजीरिया में बसों की जोरदार टक्कर, 37 लोगों की मौत - The Leader Hindi

मिली जानकारी के अनुसार बसों में टक्कर बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी से करीब 35 किलोमीटर दूर जकाना गांव के पास हुई। टक्कर तब हुई जब बसों में से एक का टायर फट गया और यह विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गई।

Hyderabad: Intermediate student dies in accident

इस हादसे में अब तक 37 लोगों के मरने की पुष्टि: उत्तेन बोई
बोर्नो राज्य की सड़क सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख उत्तेन बोई ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब दो कमर्शियल बसों में आमने-सामने की टक्कर हुई और उनमें आग लग गई। इसी दौरान एक तीसरी बस उनसे टकरा गई। इस हादसे में अब तक 37 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। साथ में उन्होंने बयाया कि आग में झुलस जाने के कारण हादसे में मरे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

One killed, another critically injured in car accident - myRepublica - The  New York Times Partner, Latest news of Nepal in English, Latest News  Articles

सामूहिक रूप से दफनाए जाएंगे शव
फ़ेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स सेक्टर कमांडर ने पत्रकारों को बताया कि अत्यधिक गति के कारण यह दुर्घटना हुई। “बसों में से एक ने नियंत्रण खो दिया और वो अपने रास्ते से भटक गई और दूसरी में जा घुसी।” प्रशासन की देखरेख में बुधवार (23 नवंबर) को सामूहिक रूप से शवों को दफन किया जाएगा।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …