Breaking News

IT Raids: राजस्थान में उदयपुर में आयकर विभाग ने रियल एस्टेट के कारोबारियों के 39 ठिकानों पर की रेड

  • उदयपुर में आयकर विभाग ने दो कारोबारी के 39 ठिकानों पर रेड

  • रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े हुए है दोनों कारोबारी

  • छापेमारी में कई सबूत मिलने की उम्मीद

नेशनल डेस्क: आज राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग ने दो कारोबारी के ठिकानों पर रेड डाली है। जानकारी के अनुसार दोनों कारोबारी समूह रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं। रियल स्टेट ग्रुप के 39 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान 200 से अधिक आयकर और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं।

It Department Raided 39 Locations Of Real Estate Group In Udaipur -  Rajasthan: उदयपुर में आईटी विभाग की कार्रवाई, दो रियल स्टेट ग्रुप के 39  ठिकानों पर मारा छापा - Amar Ujala Hindi News Live

उदयपुर सहित कई जगहों पर फैला है कारोबार
बताया जा रहा है कि इन समूहों का उदयपुर सहित कई जगहों पर कारोबार फैला है। उदयपुर के शहर के सवीना, हिरणमगरी और सर्व ऋतु विलास इलाके में व्यापारियों के यहां ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग की टीम की ओर से दफ्तर और आवास पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। सवीना इलाके में एकमे ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

अखिलेश यादव के करीबियों के घर देर रात तक चली आयकर विभाग की रेड, मिले बेनामी  संपत्ति के कागजात - income tax department raid sp leaders update rajiv rai  rahul bhasin jainendra

छापेमारी में कई सबूत मिलने की उम्मीद
अरिहंत रियल स्टेट ग्रुप पर भी कार्रवाई चल रही है। गोगुंदा में भी आईटी टीम कार्रवाई में जुटी है। इन छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध कागजात, डायरी, डिजिटल डेटा के रूप में कई सबूत मिलने की उम्मीद है। इस छापे में 200 से अधिक आयकरकर्मी और पुलिस टीम शामिल है।

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी, राजस्थान से आई ये खबर | Big action of  Income Tax Department continues, this news came from Rajasthan | आयकर विभाग  की बड़ी कार्रवाई जारी ...

अगस्त में जयपुर और कोटा में डाली थी रेड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अगस्त में भी जयपुर और कोटा में ज्वैलरी, रियल एस्टेट, होटल, अस्पताल और कंस्ट्रक्शन में शामिल बड़े कारोबारी समूह के यहां रेड डाली थी। यहां टीम ने जयपुर में 33 और कोटा में 4 ठिकानों पर कार्रवाई थी। इस कार्रवाई में 200 से ज्यादा पुलिस, कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए थे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …