केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को राहत
साल 2016 का है मामला
युवक को टॉयलेट पिलाने पर आंदोलन का था मामला
आगरा। आगरा की MP MLA कोर्ट में सोमवार को केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद बघेल सहित 38 आरोपियों को बरी कर दिया। इससे उनके समर्थकों में खुशी की तहर दौड़ गई।
ये भी पढ़ें:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग का किया शिलान्यास
साल 2016 में विशेष समुदाय द्वारा बघेल समाज के एक युवक को टॉयलेट पिलाए जाने का मामला सामने आया था। इसके विरोध में केंद्रीय मंत्री बघेल, पूर्व विधायक रामप्रताप चौहान भाजपा, भाजपा नेत्री कल्पना धाकरे और पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया ने विशेष समुदाय के खिलाफ आंदोलन किया। मामले ने तूल पकड़ा तो क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
MP MLA कोर्ट में चल रही थी सुनवाई
मामले में एत्मादपुर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ। MP MLA कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सोमवार को सुनवाई करते हुए विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को गुण एवं दोष के आधार पर दोषमुक्त करार दिया। सभी को बरी कर दिया। बघेल के इस मुदकमे की पैरवी एडवोकेट केके शर्मा, एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा और एडवोकेट विजय शर्मा ने की।
ये भी पढ़ें:Umesh Pal Murder: उमेश पाल मर्डर में निकला मुख्तार गैंग का कनेक्शन, शूटरों की तलाश जारी