Breaking News

आंध्र प्रदेश के अनकपल्ली में दवा कंपनी में लगी आग, 4 लोगों की मौत

  • आंध्र प्रदेश के अनकपल्ली में दवा कंपनी में लगी आग

  • आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

  • आगजनी में एक व्यक्ति गंभीर घायल

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनकपल्ली स्थित एक दवा कंपनी में सोमवार देर शाम आग लग गई। जानकारी के अनुसार ये आग परवादा लॉरस फार्मा लैब्स लिमिटेड कंपनी की प्रयोगशाला में लगी। इस आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Andhra Pradesh:अनाकापल्ली में दवा कंपनी की लैब में आग, चार की मौत, एक घायल  - Andhra Pradesh: Fire At Pharma Company Lab In Anakapalli Several Dead And  Injured In The Incident Probe

आगजनी में 4 लोगों की मौत: पुलिस
आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने बताया कि इस आगजनी में 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि यह घटना उस वक्त हुई, जब कंपनी की बिल्डिंग में मेंटेनेंस का काम जारी था।

Andhra pradesh eluru district massive fire at a chemical factory 6 died  latest update | आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा: गैस लीक होने से आग, अब तक 6 की  मौत, परिजनों को 25 लाख के मुआवजे का ऐलान | TV9 Bharatvarsh

मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये मुआवजे का एलान
राज्य के उद्योग मंत्री अमरनाथ ने कहा कि घायल व्यक्ति का इलाज जारी है और उन्होंने इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को दे दी है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। इसके अलावा घायल व्यक्ति के इलाज और उसकी आर्थिक मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने इस घटना की वजह का पता लगाने के लिए एक जांच भी बिठा दी है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …