लोकसभा चुनाव में 400 दिन बचे
सभी मतदाताओं तक पहुंचें कार्यकर्ता
एक साल के लिए बढ़ा जेपी नड्डा का कार्यकाल
(नेशनल डेस्क) भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं। सिर्फ 400 दिन शेष रह गए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं की सेवा में जुट जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव के पहले समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने के लिए उन्होंने पूरे देश में भाजपा जोड़ो अभियान चलाने का भी आह्वान किया और साथ ही 18-25 साल की आयु के युवाओं को पुरानी सरकारों के कुशासन और भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा सरकार के सुशासन को पहुंचाने की जरूरत बताई।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है. हमें संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है. वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य बीजेपी को करना है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से हमने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा. फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है.
वहीं, सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बैठक में उपस्थित हुए थे। इसके बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा था। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कार्य करने का निर्देश भी दिया था। इसके अलावा उन्होंने 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भी अपनी बातों को रखा था।
ज्ञात हो कि भारत की आजादी के 75 वर्ष से 100 वर्षों तक के सफर को प्रधानमंत्री अक्सर ‘अमृत काल’ कहते हैं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के विभिन्न मोर्चों को सीमाई क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम करने, आकांक्षी जिलों के विकास में योगदान देने, काशी-तमिल संगमम की तर्ज पर अन्य भाषाओं से जुडे़ कार्यक्रमों का आयोजन करने और पार्टी के प्राथमिक सदस्यों का जिलेवार सम्मेलन करने का सुझाव दिया.
बैठक में अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि भाजपा अब सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है, बल्कि देश में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की सूत्रधार बन गई है।