Breaking News

हेलिकॉप्टर क्रैश में 5 जवानों की मौत , तकनीकी खराबी की ATC  से की थी शिकायत

  • हेलिकॉप्टर क्रैश में 5 जवानों की मौत

  • 4 शव हुए बरामद

  • तकनीकी खराबी की ATC  से की थी शिकायत

  • ATC ने की पुष्टि

नेशनल डेस्क-बीते दिन 21 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश(helicopter crash) में 5 जवानों (five soldiers) की मौत हो गई है। जिसमें से अब तक 4 शव(bodies) बरामद हो चुके है लेकिन अभी एक  की तलाश की जा रही है ।   घने जंगल और खड़ी पहाड़ों के चलते काफी चुनौतियों(challenges) का सामना करना पड़ा। खबरें थी कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कोई सड़क मार्ग (no road) भी नहीं था। लेकिन बाबजूद इसके घटना की सूचना मिलते ही सेना की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। और तत्काल मौके पर 3 रेस्क्यू (rescue teams) टीम रवाना कर दी थी।

 ये भी पढें-TET पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर स्मृति ईरानी ने ममता सरकार पर बोली हमला

ATC को आया था कॉल

बताया जा रहा है कि इस घटना के पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) को एक कॉल आया था । जिसमें जानकारी दी गई थी की सैन्य विमान रूद्र में कुछ तकनीकी खराबी है । जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है । घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में पांच जवान सवार थे। मौसम भी उड़ान के लिहास से अच्छा था। साथ ही पायलट्स को मिलाकर 600 घंटे की AHL उड़ान का अनुभव था। लेकिन फिर भी तकनीकी दिक्कत के चलते एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (Advanced Light Helicopter) अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले (Upper Siang district) में क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर तूतिंग (Tuting) मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मिगिंग गांव (Migging village) के पास क्रैश हुआ। ये 21 दिनों में यह तीसरी खबर है, जब कोई सैन्य उड़ान हादसे का शिकार हुई है।

अटैक हेलिकॉप्टर है रूद्र

एचएएल रुद्र(RUDRA) भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलिकॉप्टर है। तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने भी इस घटना की जानकारी दी है । साथ ही  स्क्यू अभियान में स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद ली गई. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने इस हादसे का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए दुख जताया है. रिजिजू नॉर्थ-ईस्ट(North-East )से ही सांसद हैं।

ये भी पढ़े-अब Bigg Boss में नहीं नजर आएंगे सलमान खान, सामने आई यह वजह

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …