Breaking News

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दो कारों की टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

  • महाराष्ट्र में आज सुबह हुआ बड़ा हादसा

  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दो कारों की टक्कर

  • हादसे में 5 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तो तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले सभी यात्री एक ही परिवार के हैं।

Premium Vector | Accident road background. damaged spped cars in urban  landscape emergency help broken transport pictures

खोपोली इलाके में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली इलाके की है, जहां एक कार ने दूसरे वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को फिलहाल कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी। फिलहाल, मौके पर पुलिस मौजूद है। इस बीच हादसे के बाद हाइवे पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद देवदूत, आईआरबी, बोरघाट पुलिस और अन्य एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घायल व्यक्तियों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साइरस मिस्त्री की भी हुई थी सड़क हादसे में मौत
महाराष्ट्र में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा चर्चित हादसा साइरस मिस्त्री की मौत वाला हादसा रहा। बीते दिनों ही साइरस मिस्त्री की मुंबई के पास पालघर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बताया जाता है कि साइरस मिस्त्री की कार तेज रफ्तार में थी और अचानक एक डिवाइडर से टकरा गई। जब यह हादसा हुआ, तब मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …