Breaking News

बागपत में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, तेज रफ्तार टैंकर ने रौंदा

  • बागपत में भीषण सड़क हादसा

  • एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

  • फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी डेस्क: बागपत में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो दई है। मेरठ-बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक कैंटर और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दंपती और उनके तीन बच्चों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पांच लोगों की मौतों की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक डोला गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

घटना बालैनी थाना क्षेत्र के मेरठ हाइवे की है। जानकारी के अनुसार डौला गांव निवासी फतेह मोहम्मद (35) मेरठ से वापस अपने गांव जा रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी तब्बसुम (30), बेटी इलमा (8), इकरा (6) और माहिरा (5) बैठी हुई थीं। पत्नी तब्बसुम गर्भवती थी। जब ये लोग मेरठ-बागपत हाईवे पर मवीकला टोल के पास पहुंचे तो बाइक में एक तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही दंपति और तीनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया।

वहीं घटना के बाद कैंटर चालक वहां से मौका पाकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी होने पर डौला गांव से मृतकों के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है। कैंटर चालक को भी तलाशा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पटना में पथराव, पुलिस ने अब तक 11 लोगों को किया गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …