ब्रिज टूटने से दांव पर लगी 500 लोगों की जिंदगी
100 लोगों की तलाश जारी, 100 से ज्यादा की मौत
जांच के लिए बनाई गई SIT
पीएम ने किया मुआवजा का ऐलान
गुजरात डेस्क:-गुजरात के मोरबी (morbi)में एक बड़ा हादसा (accident)देखने को मिला है । रविवार शान करीब 6 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज (cable suspension bridge)के टूटने से 500 लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई । ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। इस हादसे में करीब 100 लोगों की मौत हो गई । जिनके शवों को सिविल अस्पताल (civil hospital)में पहुंचा गया हैं। मरने वालों में 50 से ज्यादा महिलाएं (ladies)और बच्चे (child)हैं। जबकि, 70 से ज्यादा लोग घायल (injured)हैं। 100 लोगों की तलाश अभी भी जारी है।हादसे के कारणों की जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT बनाई गई है।
ये भी पढ़ें:-तिहाड़ जेल में मौज कर रहे हैं मंत्री सत्येंद्र जैन, तिहाड़ प्रशासन दे रहा सुविधाएं, ईडी ने लगाए आरोप ,
ब्रिज पर थे क्षमता से अधिक लोग
बताया जा रहा है कि ये पुल पिछले 6 महीने से बंद था। हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इसके मरम्मत(repair) का काम पूरा किया गया था। दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर(25 octuber) को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। रविवार(Sunday) को जिस दिन ये घटना हुई ज्यादातर लोग छुट्टी (holiday)मनाने के लिए बाहर जाते हैे । इसी के चलते ब्रिज पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे । इस ब्रिज की क्षमता 100 लोगों की है लेकिन इस पर 500 लोग मौजूद थे ।जिस वजह से घटना हुई।
कल मोरबी जा सकते हैं पीएम
मौके पर राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल (cm bhupendra patel)पहुंचे । पीएम नरेंद्र मोदी इस समय केवड़िया(kevadiya) में हैं, बताया जा रहा है कि वे भी मोरबी जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
वहीं जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline number)02822243300 जारी किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड(Emergancy ward) बनाया गया है।