Breaking News

यूपी चुनाव से पहले 6 गैंगस्टर्स को दूसरी जेलों में किया गया शिफ्ट

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेल प्रशासन ने कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया है। इन अपराधियों पर हत्या जैसे कई गंभीर मामले हैं। इनमें से कई उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले यूपी में जेल प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है। हालांकि, अक्सर चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जाता है।

चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

जानकारी के मुताबिक, राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला जेल प्रशासन ने कई खतरनाक अपराधियों को राज्य की अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चुनाव को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया।

कुख्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ अंबेडकर नगर जेल में शिफ्ट

मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ और मारे गए गैंगस्टर विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी को अंबेडकर नगर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। मूंछ के खिलाफ अकेले मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में हत्या के कम से कम 10 मामले दर्ज हैं, वहीं सतीश त्यागी हत्या मामले में मीनू उम्रकैद की सजा काट रही है और सामूहिक हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी भी है।

शार्प शूटर सर्वेंद्र कासगंज जेल शिफ्ट

शर्मा ने आगे बताया कि मीनू गिरोह के सदस्य शार्प शूटर सर्वेंद्र को कासगंज जेल, सट्टा कारोबार के सरगना सनी चिड्ढा को उन्नाव, आजीवन कारावास की सजा काट रहे अनुज को चित्रकूट और एक अन्य अपराधी रवींद्र को लखनऊ जेल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद इन अपराधियों को स्थानांतरित किया गया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …