Breaking News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत, हादसा में 6 लोगों की मौत, 21 घायल

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

  • हादसा में 6 लोगों की मौत

  • प्राइवेट बस और डीसीएम में हुई जोरदार भिड़ंत

यूपी डेस्क: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक प्राइवेट बस और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद बस खाई में पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए हैं। नौ घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को सैफई रेफर किया गया है। वहीं मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

टक्कर के बाद गड्ढे में गिर गई बस
ये हादसा शिकोहाबाद के नगला खंगार के 61 माइल स्टोल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। बुधवार तड़के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई। इसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की एक टीम को बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया गया।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि लुधियाना से रायबरेली जा रही एक यात्री बस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 15 माह का बच्चा भी शामिल है। एसपी ने बताया कि मरने वालों में इन लोगों की हुई मौत रीना पत्नी सुनील, अयांश (15 माह) पुत्र सुनील, सन्तलाला व अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी मृतक कानपुर, उन्नाव, फिरोजाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जनपद निवासी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …