Breaking News

असम-मेघालय बॉर्डर पर फायरिंग, हिंसा में 6 लोगों की मौत, 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

  • असम-मेघालय बॉर्डर पर फायरिंग

  • फायरिंगके बाद हिंसा में 6 लोगों की मौत

  • मेघालय के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

  • सीएम संगमा ने असम के सीएम से की बात

नेशनल डेस्क: असम-मेघालय बॉर्डर (Assam Meghalaya Border) पर मंगलवार (22 नवंबर) को फायरिंग के बाद से हिंसा भड़क गई। हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। हिंसा में एक फॉरेस्ट गॉर्ड (Forest Guard) सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

ये भी पढ़ें: जांच में बड़ा खुलासा, केबल पर लगी थी जंग, ढीले थे बोल्ट, ठेकेदार नहीं थे योग्य

7 जिलों में इंटरनेट बंद

कड़ी तस्करी कर ले जा रही ट्रक को रोकने पर झड़प हो गई। हिंसा के बाद से मेघालय के वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में इंटरनेट निलंबित किया गया है। 

सीएम संगमा ने दी जानकारी

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इसपर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि घटना में मेघालय के हुई हिंसा में और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की चली गई। वहीं, घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब, क्लब ने की पुष्टि

असम के सीएम से की बात

सीएम कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई है। उन्होंने बताया कि असम के सीएम से इस मामले में बात की है। उन्होंने कहा कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सहयोग का आश्वासन दिया है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …