इस्तांबुल में हुए आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत
धमाके में 81 लोग घायल
पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को किया गिरफ्तार
इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की के इस्तांबुल में हुए बड़े आत्मघाती हमले में शामिल एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनादोलु एजेंसी के अंग्रेजी भाषा के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने आज कहा कि इस्तांबुल में विस्फोट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
❗Blast hits central #Istanbul, local media report. pic.twitter.com/s95VcL1BRr
— NonMua (@NonMyaan) November 13, 2022
उन्होंने बम धमाके के पीछे कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पर हाथ होने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि बीती शाम को राजधानी इस्तांबुल के तकसीम स्क्वायर में बम धमाका हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कुल 81 लोग घायल हो गये थे। ये धमाका उस वक्त हुआ था, जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ।
इस हमला करने वालों में तीन लोग शामिल
तुर्की में हुआ ये विस्फोट पहला नहीं है। वहीं, हमले के बाद अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि हमला करने वालों में तीन लोग शामिल थे, जिनमें से एक महिला और दो युवक हैं।
CCTV footage of today’s blast in #Istanbul. #Turkey pic.twitter.com/sJPrg9t61F
— Madhaw Tiwari (@MadhawTiwari) November 13, 2022
धमाके बाद मची अफरा-तफरी
इस धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। धमाके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने पूरे इलाके में एंट्री पर रोक लगा दी। पुलिस ने इलाके को सील कर वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को अपने कब्जे में लेकर उनकी छानबीन शुरु कर दी। इन सीसीटीवी फुटेज की निशानदेही पर पुलिस को धमाके में शामिल संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। आपको बता दें कि इससे पहले भी 2017 और 2015 में इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने यहां धमाके किए थे।