Breaking News

अमेरिका में फिर खून की होली! गोलीबारी में मासूम बच्चे सहित 6 लोगों की मौत

  • कैलिफोर्निया में गोलीबारी में मासूम समेत 6 लोगों की मौत

  • ड्रग्स तस्करी की वजह से हमले की आशंका

  • एक साल में मारे गए 49,000 लोग

(इन्टरनेशनल डेस्क) अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी की एक घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. हमला करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को इस हमले में ड्रग्स तस्करों के शामिल होने की आशंका है.

पुलिस ने इसे टारगेटेड हमला बताया है. शंका है कि हमला करने वाला गिरोह ड्रग्स या नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़ा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि दो लोगों ने सोमवार तड़के कैलिफोर्निया के जोकिन घाटी में स्थित तुलारे सैन शहर के एक घर पर करीब साढ़े तीन बजे हमला किया और कई गोलियां चलाईं.

US Firing News: कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में गोलीबारी, मासूम बच्चे सहित 6 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह एक पड़ोसी ने फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस 7 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची. जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे और वहां लाशें बिछ चुकी थीं. पुलिस ने कहा, ”हमें छह लाशें मिलीं. हादसा बहुद दुखद है. मौके से हमें 6 महीने के एक बच्चे और उसकी 17 साल की मां की भी लाश मिली है. दोनों के सिर में गोली मारी गई थी.”

पुलिस का कहना है कि इस केस में ड्रग्स का एंगल इसलिए भी है क्योंकि एक हफ्ते पहले ही नार्कोटिक्स विभाग ने जिस घर पर हमला हुआ है, उस घर पर नशीले पदार्थों की तलाशी के लिए छापा मारा था. ऐसे में हो सकता है कि हमला करने वाला गिरोह यहां से सबूत मिटाना चाहता हो. उसी मकसद से उसने हमला किया हो. पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है.
America California Shooting Six People Including 6 Month Old Baby Killed In this incident California Shooting: अमेरिका में फिर खूनी तांडव, कैलिफोर्निया में गोलीबारी में 6 महीने के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

हमले में दो लोग इमारत के अंदर छिपकर बच गए, जबकि कई घायलों को आस पास के लोगों ने प्राथमिक चिकित्सा तक पहुंचाया. घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया था. आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले पुलिस विभाग ने इस निवास पर नशीले पदार्थों के तलाशी वारंट किए थे जहां टार्गेटेड किलिंग को अंजाम दिया गया है.

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बेहद आम होती जा रही हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 में लगभग 49,000 लोग बंदूक की गोली के घाव से मारे गए, जिनमें से आधे से अधिक आत्महत्याएं थीं. बीते दिनों ही एक छह साल के बच्चे ने स्कूल में अपने ही शिक्षिका पर गोली चला दी थी. इस घटना में पुलिस ने अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के ‘न्यूटन न्यूज’ इलाके में एक छह वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया था. खबरों के अनुसार न्यूपोर्ट न्यूज शहर के रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में हुई इस गोलीबारी में शिक्षिका को गंभीर चोटें आई हैं.

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …