Breaking News

यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी,हमले में 7 लोगों की मौत,पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया

  • यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी

  • पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया

  • इजराइल-फलस्तीन में तनातनी बढ़ी

(इन्टरनेशनल डेस्क)  पूर्वी यरूशलम स्थित एक यहूदी उपासना स्थल के पास शुक्रवार रात एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में मरने वालों की संख्या सात हो गई है. इजराइली पुलिस और बचाव सेवा ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। समाचार एजेंसी रायटर ने इजरायल के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर हमलावर को गोली मार दी गई।

यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी एक ‘आतंकवादी हमला’ है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी शुक्रवार शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में हुई।

इजरायली पुलिस ने बताया कि यह हमला पूर्वी यरुशलम के एक यहूदी इलाके नेवे याकोव में हुआ है। हमले के तुरंत बाद पुलिस बल घटना स्तल पर पहुंच कर हमलावर को गोली मार दी। हालांकि पुलिस ने इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारी पूर्वी यरुशलम का रहने वाला एक फलस्तीनी था हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस हमले में मरने वालों की संख्या सात बताई है, जबकि एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि जेनिन के उत्तरी वेस्ट बैंक शहर में गुरुवार को इस्राइली सेना और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था। इस कार्रवाई में सात बंदूकधारियों समेत दो नागरिकों की मौत हो गई थी। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मारे गए नौ लोगों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी। इन झड़पों में किसी भी इस्राइली सैनिक को चोट नहीं आई।

इस्राइली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद सशस्त्र समूह के सदस्यों को हिरासत में लेने के लिए जेनिन में विशेष बलों को भेजा था, जिन पर कई बड़े आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और उसकी योजना बनाने का संदेह था। इसको लेकर छापा मारा गया था, लेकिन इस बीच सैनिकों और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष छिड़ गया।

 गाजा क्षेत्र में फलस्तीनी लड़ाकों द्वारा रॉकेट हमलों और इजराइल की तरफ से जवाबी हवाई हमलों के बाद यरुशलम में शुक्रवार की सुबह लोग इस आशंका से सहमे दिखाई दिए कि अब आगे क्या होगा. इजराइली रक्षा मंत्री ने सेना को गाजा पट्टी में यदि आवश्यक हो तो नए हमलों की तैयारी करने का निर्देश दिया.

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …