Breaking News

पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा आज,गुर्जर समुदाय को करेंगे संबोधित

  • पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा आज

  • पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी

  • बीजेपी को मिलेगा राजनीतिक लाभ

(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में लोक देवता भगवान श्री देवनारायण के अवतार महोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे. भगवान श्री देवनारायण की विशेष रूप से गुर्जर समाज में बड़ी मान्यता है.चुनावी साल में पीएम मोदी के राजस्‍थान दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. हालांकि, बीजेपी सियासी मकसद से साफ इनकार कर रही है. बता दें कि साल के अंत में राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. प्रदेश में शासनकाल बदलने की परंपरा है. यह देखने वाली बात होगी कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का क्‍या परिणाम रहता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्‍थान यात्रा को देखते हुए प्रदेश बीजेपी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा विपक्ष में बैठी भाजपा दोनों अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। भाजपा उन सभी समाज और समुदायों में पैठ बढ़ाना चाहती है, जिसने अभी तक उनसे दूरी बनाए रखी है। जिसमें राजस्थान का गुर्जर मतदाता भी है। इसके लिए प्रदेश भाजपा संगठन ने गुर्जरों को साधने के लिए भीलवाड़ा जिले के मालासेरी स्थित गुर्जर समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ भगवान तेजनारायण मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का कार्यक्रम बनाया। जहां भगवान देवनारायण की जयंती पर एक बड़ी सभा होनी है।

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 203 को देखते हुए भाजपा, कांग्रेस समेत अन्‍य पार्टियां सोशल इंजीनियरिंग में लगी हैं। भारतीय जनता पार्टी मिशन-2023 को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भाजपा के जयपुर स्थित प्रदेश मुख्‍यालय के बाहर पोस्‍टर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भी एंट्री हुई है। भाजपा पीएम मोदी के राजस्‍थान दौरे का पूरा लाभ देने की कोशिश करेगी।

राजस्‍थान सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान किसी से छुपी हुई नहीं है। सचिन पायलट गुर्जर व अशोक गहलोत माली समाज से आते हैं। राजस्‍थान के भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, धौलपुर, कोटा, चितौड़गढ़, टोंक, करौली, दौसा व सवाई माधोपुर में गुर्जर बाहुल्‍य है। प्रदेश की 15 जिलों की 40 सीटों पर गुर्जर समाज का प्रभाव है।
पीएम मोदी की सांस्कृतिक यात्रा का कारवां भीलवाड़ा पहुंचेगा. सांस्कृतिक और धार्मिक पुनरुत्थान के लिए उनके द्वारा की जा रही कोशिश का अगला पड़ाव राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले का मालासेरी गांव होगा. यहां पीएम मोदी भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर 28 जनवरी को पहुंचेंगे. पीएम गुर्जरों के आराध्य देव भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे. मेवाड़, हाड़ौती और अजमेर से लेकर ढूंढाड़ और ब्रज-डांग तक से बड़ी तादाद में लोगों के आने की संभावना है. गुर्जर समुदाय में पीएम मोदी के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

आसींद में मालासेरी डूंगरी पर स्थित देवनारायण मंदिर।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …