Breaking News

खरीदे जाएंगे 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमान, मंत्रिमंडल की समिति ने दी मंजूरी

  • बेसिक प्रशिक्षक विमानों की 6,828 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी

  • बेहतर प्रशिक्षण क्षमताओं के साथ विनिर्मित HTT-40 एक टर्बोप्रॉप विमान किया गया

  • छह साल की अवधि में विमानों की जाएगी आपूर्ति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के लिए 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमानों की 6,828 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छह साल की अवधि में विमानों की आपूर्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव, 5 कर्मी बेहोश

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस ने 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमान की 6,828.36 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है।’’ रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विनिर्मित एचटीटी-40 एक टर्बोप्रॉप विमान है जिसे बेहतर प्रशिक्षण क्षमताओं के साथ तैयार किया गया है।

Indian Air Force Is Finally Buying Made-In-India HTT-40 Trainer It Refused  To Buy Into For Years

सिंह ने कहा कि विमानों की खरीद का निर्णय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए नये अवसर खोलेगा और हजारों नौकरियों का सृजन होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म-निर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

IAF-HAL conclude ₹6,800 crore contract for 70 HTT-40 trainer aircraft - The  Hindu

मंत्रालय के अनुसार एचटीटी-40 में करीब 56 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 60 प्रतिशत से अधिक किया जाएगा। उसने एक बयान में कहा, ‘‘एचएएल अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई सहित निजी क्षेत्र के विनिर्माताओं को जोड़ेगा। इस खरीद के साथ 100 से अधिक एमएसएमई में लगभग 1,500 कर्मियों को प्रत्यक्ष और लगभग 3,000 लोगों को परोक्ष रोजगार दिया जा सकता है।’’

ये भी पढ़ें:-Manish Sisodiya Arrested: सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर से कुछ नहीं मिला

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …